डीएम और एसपी ने प्रभावी डायवर्जन प्वाइंट्स का निरीक्षण कर दिए कडे निर्देश

महोबा l जनपद में यातायात व्यवस्था को गतिमान बनाये रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रोक लगाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद के समस्त प्रभावी डायवर्जन प्वाइंटस का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटीरत कर्मचारियों को डायवर्जन के संचालन हेतु कड़ाई से अनुपालन करने व कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। विभिन्न जनपदों के लिए जाने वाली भारी माल वाहक वाहनों के डायवर्जन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि जनपद से कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, औरैया, इटावा के लिए जाने वाले ट्रक, डम्फर, ट्रेलर आदि माल वाहक वाहनों को थाना खन्ना क्षेत्र से डायवर्ट कर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से ही आगे की ओर रवाना किया जाये। किसी भी माल वाहक वाहन को मौदहा, हमीरपुर, घाटमपुर, कानपुर के रास्ते न जाने दिया जाये। इसी प्रकार जनपद से फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ, बांदा, कौशाम्बी जाने वाले मालवाहक वाहनों को जनपद बांदा की ओर से ही जाने दिया जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्ष...