Posts

डीएम और एसपी ने प्रभावी डायवर्जन प्वाइंट्स का निरीक्षण कर दिए कडे निर्देश

Image
  महोबा l जनपद में यातायात व्यवस्था को गतिमान बनाये रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रोक लगाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद के समस्त प्रभावी डायवर्जन प्वाइंटस का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटीरत कर्मचारियों को डायवर्जन के संचालन हेतु कड़ाई से अनुपालन करने व कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। विभिन्न जनपदों के लिए जाने वाली भारी माल वाहक वाहनों के डायवर्जन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि जनपद से कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, औरैया, इटावा के लिए जाने वाले ट्रक, डम्फर, ट्रेलर आदि माल वाहक वाहनों को थाना खन्ना क्षेत्र से डायवर्ट कर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से ही आगे की ओर रवाना किया जाये। किसी भी माल वाहक वाहन को मौदहा, हमीरपुर, घाटमपुर, कानपुर के रास्ते न जाने दिया जाये। इसी प्रकार जनपद से फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ, बांदा, कौशाम्बी जाने वाले मालवाहक वाहनों को जनपद बांदा की ओर से ही जाने दिया जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्ष...

नारी हितों के लिए निष्ठा के साथ संघर्षरत होकर सुमन सिंह चौहान कर रहीं है सेवा

Image
  -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष  महोबा। बुंदेलखंड नारियों की वीरता के लिए विश्वविख्यात है। यहा कि नारियों ने हमेशा बुंदेलखंड के नाम को रोशन किया है। इसी बुंदेलखंड में इस वक्त नारी सशक्तिकरण की अलख जगाने  में अग्रणी भूमिका निभाने वाली तथा नारी अस्मिता के लिए सशक्त संघर्ष करने वाली गुलाबी महिला उत्थान समिति प्रायोजक गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान जिन्होंने अब तक नारी हितों के लिए अचल अविचल निष्ठा के साथ सतत संघर्षरत होकर सेवा की। लेकिन खेद का विषय तो यह है कि अब तक गुलाबी गैंग की कई झंडा वरदार महिलाएं अपने लक्ष्य से भटक गई है और स्वयं शोषण उत्पीड़न में सम्मिलित होकर काम करने लगी है। अब समाज को नीर क्षीर विवेक से यह सोचना होगा कि शोषण पक्ष का साथ देने वाली महिलाओं से सावधान रहना होगा। भले ही वह महिलाएं कितनी भी अच्छी स्थिति में क्यो न रही हो। उन्हें समाज को उचित समीक्षा करके तरजीह देनी होगी। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है जिसके परिपेक्ष में सुमन सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण और उनके शोषण के विरुद्ध उद्घोष किया है कि संघर्ष जब तक जारी रहेगा जब तक नारिया...

इंदिरा नगर, तकरोही में भव्य सुन्दर काण्ड एवं भण्डारें का आयोजन

Image
  लखनऊः के इंदिरा नगर, तकरोही बाजार में अन्नया फैशन बुटिक, संस्था द्वारा भव्य सुन्दर काण्ड, एवं भण्डारें का आयोजन किया गया, साथ ही गरीब एवं असहाय लोगों को भण्डारें का प्रसाद तथा कम्बल, वितरित किया गया।  जिसमें आर्दश व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष, संजय गुप्ता , श्रीमती, सीता नेगी, अध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा लखनऊ महानगर, वर्तमान पार्षद अरविन्द यादव, पुर्व पार्षद डा0 काशीराम, युवा नेता कल्येश द्विवेदी, ,तकरोही इंदिरा नगर, अध्यक्ष कुलदीप यादव, महामंत्री जितेन्द्र सिंह ,एवं अन्य गणमान्य लोगों ने अपस्थित होकर प्रसाद और कम्बल वितरित किया। प्रबंधक अन्नया फैशन बुटिक, संस्था श्रीमती, माधुरी जैसवॉरा, श्रीमती ममता सिंह राठौर, मो0 हारुन, रोली ंिसह, सुनीता देवी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहें। आज कल गरीबों के लिए काफी संस्थाएं काम कर रही है, लेकिन हमारा उददे्श्य गरीबों, पिछड़ो ,एवं असहायों की सहायता करने के साथ ही समाज के लोगों को जागरुक करना भी है, ताकि समाज के किसी भी वर्ग को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए हमारी संस्था बढ़चढ़ कर समय-समय पर विभिन्न चौराहों, पर गरीबों के लिए अलॅा...

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न, लक्ष्य की कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने पूर्ण करने के दिए निर्देश

Image
  महोबा ,जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी नें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त जननी सुरक्षा, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की समीक्षा की। समीक्षा में  लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी नें सभी सी. एच.ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि टीवी मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ दिया जाए तथा अर्बन में प्रगति खराब पाये  जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने सभी सी. एच. ओ. को निर्देशित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत फीडिंग की जाये तथा ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाये जाएँ एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में टीकाकरण से छूटे बच्चों की लिस्ट बनाकर उनका टीकाकरण किया जाये।उन्होंने कहा कि सभी क्षय रोगि...

अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही के डीएम ने दिए कड़े निर्देश, कानून व्यवस्था की बैठक हुई सम्पन्न

Image
  महोबा ,जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी नें जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/शाखा प्रभारियों के साथ अभियोजन अधिकारियों से अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में विभिन्न निर्देशों की समीक्षा की तथा महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व अपहृताओं की बरामदगी जल्द करने के लिए निर्देश दिये, इसके साथ ही जनपद में घटित घटनाओं एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया तथा शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब/जुआ के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कत...

जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई सम्पन्न जनहित के मुद्दों के निदान को लेकर उठती रही अवाज

Image
   महोबा,,,जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से कबरई से हमीरपुर चुंगी के बीच सागर कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के खराब होने का प्रकरण तथा विद्युत वितरण खंड द्वितीय का कार्यालय कुलपहाड़ स्थानांतरित करने का व परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के चालान काटे जाने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरणों पर जिलाधिकारी  द्वारा संबंधित विभागों को समय से कार्य करते हुए अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उद्यमियों द्वारा नवीन गल्ला मंडी रैपुरा के पास स्थापित हो रही इकाइयों के सुचारू विद्युत संचालन न होने का प्रकरण उठाया गया जिस पर उपस्थित अधिशासी अभियंता खंड प्रथम द्वारा समिति को अवगत कराया गया की उक्त क्षेत्र में अन्य कई गांवों को शामिल करते हुए शहरी क्षेत्र का विद्युत संयोजन घोषित करने की कार्यवाही की जा रही है जो आने वाले दो से तीन माह में पूर्ण हो जाएगी जिससे उक्त क्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही इन्वेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत उपस्थित उद्यमियों की सम...

परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी के सदस्यों ने दंपति जोड़े को बिखरने से बचाया

Image
  महोबा l पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन पर पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में परिवार परामर्श केन्द्र कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी महिला थाना सुषमा चौधरी की अध्यक्षता में समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें द्वारा पति-पत्नी के 7 ऐसे जोड़े जिनके बीच पारस्परिक परिवारिक विवाद चल रहा था, उनकी काउंसिलिंग की गयी एवं उनके मध्य संबंधित समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं की काउंसिलिंग, परामर्श कर उनकी समस्याओं को सुलझाया गया जिसके परिणामस्वरुप पति-पत्नी का 1 जोड़ा आपस में एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। जनपद पुलिस एवं परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों के द्वारा किये गये सफल प्रयासों की सभी के परिवारीजनों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। परिवार परामर्श के दौरान म0कां0 रेखा देवी व काउंसलर अंशु शिवहरे, विभा पुरवार, रामजी गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी, सुरेश चन्द्र जायसवाल आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही ।

छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

Image
  महोबा l पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति आम-जनमानस को जागरुक करने हेतु की जा रही कार्यवाही में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह की उपस्थिति में ज्ञान स्थली इण्टर कॉलेज में यातायात जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से अवगत कराया गया । सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से जुड़ी आवश्यक बातें बताते हुये उनका पालन करने की सलाह दी गयी साथ ही साथ अपने-अपने परिवार तथा आस-पास के लोगों को भी जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये नियमों का पालन करना अति आवश्यक है । हर व्यक्ति को नियमों का पालन करते हुए दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास करना चाहिए । नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिये तथा मोटरसाईकिल पर एक वक्त में दो लोगों को ही सवार होना चाहिये। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, जागरुकता गीतों के माध्यम से सभी को जागरूक...

सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा प्राथमिकता से ऋण दिया जाय- डीएम

Image
  महोबा l जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में बैंको की जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने  विभिन्न प्रकार की सरकारी ऋण योजनाओं, एनपीए की स्थिति, एनपीए में जारी आरसी वसूली , वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन ,प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, वित्तीय समावेशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना अटल पेंशन योजना ,आधार सीडिंग ,एफपीओ आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियों कम है वे इसमे सुधार करें तथा सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा प्राथमिकता से ऋण दिया जाय । उन्होने कहा कि बैंकों को विभिन्न योजनाओं में ऋण आदि का जो लक्ष्य दिया गया है...

मूंगफली खरीद केंद्र न खोले जाने का पूरा फायदा उठा रहे आढ़ती, सीएम को भेजी शिकायत

Image
  महोबा l अजनर, जैतपुर सहित आसपास 40 किमी के परिधि क्षेत्र में एक भी मूंगफली खरीद केंद्र न खोले जाने का पूरा फायदा आढ़ती उठा रहे है l किसान माटी मोल मूंगफली बेचने को विवश है, बुधवार को जैतपुर मंडी में 400 टन मूंगफली 42 सौ रू प्रति कुंतल खरीदी गई, किसानों ने जिम्मेवार अफसरों पर आढ़तियों को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर केंद्र न खोलने का आरोप लगा एक बार फिर मुख्यमंत्री से शिकायत की है l खिरिया ग्राम के किसान रामगोपाल की बेटी निधि की शादी 6 दिसंबर को है, रामगोपाल अपनी 80 कुंतल मूंगफली सरकारी खरीद केंद्र में 6780 रु प्रति कुंतल बेचना चाहते थे, पर केंद्र न होने से उन्होंने आज अपनी सारी मूंगफली 4200 रु कुंतल बेच दी, गुढ़ा ग्राम के बद्री को अपने बेटे के इलाज के लिए 40 हजार रु की जरूरत थी, वह भी आज अपनी 95 कुंतल मूंगफली 42 सौ रू प्रति कुंतल बेचकर इलाज कराने चले गए, रामगोपाल व बद्री जैसे सैकड़ों किसान है जिन्होंने जरूरत पर लागत से काफी कम कीमत पर अपनी मूंगफली बेच डाली जैतपुर इलाके में मूंगफली का बम्फर उत्पादन हुआ है तमाम ज्ञापन हो हल्ला, मांग के बाद भी जिम्मेवार अफसर किसानों की पीड़ा पर नह...