पूर्व की सरकारों में भूमाफिया, खनन एवं जंगल माफियाओं के अलावा डकैतो का रहा साम्राज्य- सीएम









चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्यासी के लिए मतदाताओ से सीएम ने मतदान करने की अपील

महोबा। गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला बुधवार को पुलिस लाईन में उतरा । इसके बाद डाकबंगला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुचें जहां उन्होंने बड़े लडेया महोबा वाले जिनकी मार सही न जाए के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की l इसके बाद सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा l उन्होंने कहा कि जिनको पाकिस्तान से विशेष लगाव हो तो चले जाए और वहीं कटोरा लेके मांगे l 

हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल के समर्थन में डाकबंगला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया l कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस ने अपनी सरकारों में गुंडे और माफियाओं का समर्थन किया l भूमाफिया, जंगल माफिया, खनन माफिया और डकैतो का साम्राज्य रहा l लेकिन जब से भाजपा आयी तो सबका सफाया किया गया l विपक्षी पार्टियों ने हमेशा यहां के संसाधनों को लूटने का काम किया है l लालू यादव ने तो जानवरों का चारा भी नहीं छोड़ा उसे ही खा गए l विपक्षी पार्टियां राम मंदिर निर्माण के खिलाफ रहीं है उन्होंने रामभक्तों पर गोलियां भी चलवाने का काम किया था l पहले आतंकी हमले होते रहते थे लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में सब दहशत में है l पाकिस्तान के पास अगर एटम बम है तो हमारा बम फ्रिज में रखने के लिए थोड़ा है l जिनको भी अगर पाकिस्तान से लगाव हो तो वहां चले जाए और वहीं कटोरा लेके मांगे l मोदी सरकार में आतंकवाद, नक्सलवाद पर अंकुश लगा है और जब बार्डर पर बुन्देलखण्ड की बनी तोप गरजती है तो पाकिस्तान की पैंट  गीली हो जाती है l उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए इनके पास समय नहीं था l लेकिन माफियाओं की मौत पर इनको दुख हो रहा है और शोक संवेदना देने के लिए उनके घर भी पहुंच रहे है l उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड से उनका विशेष लगाव है l मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे बुन्देलखण्ड का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने ही उनसे कहा था l यहां की जनता का पलायन रुके और वह रोजगार देने वाले बने इसके लिए तेजी के साथ काम किया जा रहा है l बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर से अब यहां की पहचान हो रहीं है l अर्जुन सहायक परियोजना से किसानों में खुशहाली आएगी और अब किसानों के खेत- खेत पर पानी पहुंचेगा l कहा कि वीरभूमि में उन्हें अपनेपन का एहसास होता है क्योंकि यहां गुरु गोरखनाथ ने लंबे समय तक तपस्या की थी l यहां पर्यटन विकास की संभावना को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने का काम किया l कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव किए सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है l बीते 10 साल में जो परिवर्तन देखने को मिला उसके हम सभी लोग साक्षी है l जितनी पाकिस्तान की जनसंख्या नहीं है उससे ज्यादा 80 करोड़ लोगों को पिछले 4 साल से फ्री राशन मिल रहा है l 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है l उज्ज्वला योजना, शौचालय और हर घर नल योजना का लाभ 4 करोड़ लोगों को दिया गया l उन्होंने अंत में कहा कि विपक्षी पार्टियों ने हमारा शोषण किया और यहां की जनता को पानी के लिए तरसाया इसका जवाब वोट की चोट से देना होगा l सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा  जनसभा के दौरान राज्यमंत्री रामकेश निषाद, जिला प्रभारी संजीव श्रंगी ऋषि,  सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, जिला रैली प्रभारी आशीष अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर जयंती राजपूत, पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साह, पूर्व विधायक अंब्रेश कुमारी के अलावा भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे


Popular posts from this blog

हेमंत तिवारी जी को पाँचवी बार अध्यक्ष चुने गए

*धूप छांव और तेज बरसात के बीच डटें रहे डॉ. राजेश्वर सिंह, चलता रहा जनसंपर्क*

ब्लैकमेलिंग का हथियार बनता जा रहा आरटीआई कानून"

पालीटेक्निक में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्थाओ लेकर एबीवीपी ने शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन