पालीटेक्निक में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्थाओ लेकर एबीवीपी ने शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन

 


महोबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राजकीय पालीटेक्निक में व्याप्त भष्टाचार एवं अवस्थाओ  को लेकर शिक्षा मंत्री को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को सौपा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिवम  वर्मा, अविनेश तिवारी, विकाश रैकवार, अनुभव शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, दीपक यादव, सत्यम शिवहरे, आयुस साहू अशोक प्राजपति, अजय कुशवाहा, मानस, , सत्यम तिवारी, नमन तिवारी, राहुल, वैभव तिवारी आकाश रैकवार,  अंकित राजपूत, सत्यम राजपूत आदि ने सौंपे गए 13 सूत्रीय ज्ञापन में बताया कि राजकीय पपालीटक्निक मे भष्टाचार चरम सीमा पर बना हुआ है एवं अव्यवस्थाओं का बोल बाला है जिससे विद्यार्थीयो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  बताया की छात्रों के एडमिसन में जादा फीस की उगाही की जा रही है l जिसकी शिकायत आऐदिन मिल रही है एवं उन्होंने कहा कि इसमें प्रधानाचार्य भी सम्मलित है। साथ ही बताया कि अधिकतम क्लासो का नियमित रूप से संचालित न होना। परीक्षा के समय अधिक फीस मागना न देने पर फेल करने की धमकी देना। छात्रावास को समय से न चलाना तथा मसीनो का खराब होना एवं उचित मशीनों का उपलब्ध न होना तथा मशीनों का रखरखाव नही किया जाता है l कालेज के अंदर शिक्षकों द्वारा मादक पदार्थो का सेवन करना, छात्रों को दैनिक क्रियाओं में समुचित व्यवस्थाओ न होना तथा सफाई कर्मी नियुक्त न होना। छात्रावास के जर्जर हो रहे भवनो का रखरखाव किया जाय। कालेज कैंपस मे साफ सफाई तथा कूडेदान की व्यवस्था हो। कालेज के बाहर खुली दुकानों मे मादक पदार्थो की बिक्री मे रोक लगाई जाए। एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड न हो सके। तथा कई गम्भीर आरोप लगाए है l उन्होंने मांग की है कि छात्रों के भविष्य के साथ लापरवाही न किया जाए तथा कालेज में फैली अनिमित्ताओ की जाच करा कार्यवाही किए जाने की मांग की है l जिससे छात्रों के पठन पाठन मे अड़चने ना उपलब्ध  हो सके और अच्छी शिक्षा पाकर देश का नाम रोशन कर सके।

Popular posts from this blog

हेमंत तिवारी जी को पाँचवी बार अध्यक्ष चुने गए

*धूप छांव और तेज बरसात के बीच डटें रहे डॉ. राजेश्वर सिंह, चलता रहा जनसंपर्क*

पूर्व की सरकारों में भूमाफिया, खनन एवं जंगल माफियाओं के अलावा डकैतो का रहा साम्राज्य- सीएम

ब्लैकमेलिंग का हथियार बनता जा रहा आरटीआई कानून"