छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

 

महोबा l पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति आम-जनमानस को जागरुक करने हेतु की जा रही कार्यवाही में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह की उपस्थिति में ज्ञान स्थली इण्टर कॉलेज में यातायात जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से अवगत कराया गया । सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से जुड़ी आवश्यक बातें बताते हुये उनका पालन करने की सलाह दी गयी साथ ही साथ अपने-अपने परिवार तथा आस-पास के लोगों को भी जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये नियमों का पालन करना अति आवश्यक है । हर व्यक्ति को नियमों का पालन करते हुए दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास करना चाहिए । नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिये तथा मोटरसाईकिल पर एक वक्त में दो लोगों को ही सवार होना चाहिये। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, जागरुकता गीतों के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया l छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात के सम्बन्ध में शानदार जागरुकता गीत गाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचने का संदेश दिया गया तथा यातायात नियमों से जुड़ी आवश्यक बातों का बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर प्रभारी यातायात सुनील कुमार सहित स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूली वाहनों में जागरूकता स्टिकर्स लगाए गए ।

Popular posts from this blog

हेमंत तिवारी जी को पाँचवी बार अध्यक्ष चुने गए

*धूप छांव और तेज बरसात के बीच डटें रहे डॉ. राजेश्वर सिंह, चलता रहा जनसंपर्क*

पूर्व की सरकारों में भूमाफिया, खनन एवं जंगल माफियाओं के अलावा डकैतो का रहा साम्राज्य- सीएम

ब्लैकमेलिंग का हथियार बनता जा रहा आरटीआई कानून"

पालीटेक्निक में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्थाओ लेकर एबीवीपी ने शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन