इंदिरा नगर, तकरोही में भव्य सुन्दर काण्ड एवं भण्डारें का आयोजन
लखनऊः के इंदिरा नगर, तकरोही बाजार में अन्नया फैशन बुटिक, संस्था द्वारा भव्य सुन्दर काण्ड, एवं भण्डारें का आयोजन किया गया, साथ ही गरीब एवं असहाय लोगों को भण्डारें का प्रसाद तथा कम्बल, वितरित किया गया।
जिसमें आर्दश व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष, संजय गुप्ता , श्रीमती, सीता नेगी, अध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा लखनऊ महानगर, वर्तमान पार्षद अरविन्द यादव, पुर्व पार्षद डा0 काशीराम, युवा नेता कल्येश द्विवेदी, ,तकरोही इंदिरा नगर, अध्यक्ष कुलदीप यादव, महामंत्री जितेन्द्र सिंह ,एवं अन्य गणमान्य लोगों ने अपस्थित होकर प्रसाद और कम्बल वितरित किया। प्रबंधक अन्नया फैशन बुटिक, संस्था श्रीमती, माधुरी जैसवॉरा, श्रीमती ममता सिंह राठौर, मो0 हारुन, रोली ंिसह, सुनीता देवी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहें।
आज कल गरीबों के लिए काफी संस्थाएं काम कर रही है, लेकिन हमारा उददे्श्य गरीबों, पिछड़ो ,एवं असहायों की सहायता करने के साथ ही समाज के लोगों को जागरुक करना भी है, ताकि समाज के किसी भी वर्ग को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए हमारी संस्था बढ़चढ़ कर समय-समय पर विभिन्न चौराहों, पर गरीबों के लिए अलॅाव, जलवाने, कपड़े वितरण करना ,तथा पैरों में पहनने के लिए चप्पल, जूता मोजा, टोपी, वितरित करने का कार्य भी हमारी संस्था करती रहती है।